मेरठ, मई 28 -- राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. हिमानी अग्रवाल ने बुधवार को सर्किट हाउस व मवाना तहसील में महिला जनसुनवाई की। उन्होंने महिलाओं से कहा कि वे अपनी समस्याएं खुलकर बताएं। महिला शिकायतों के निस्तारण में यदि कोई लापरवाही बरती जाती है तो शासन को रिपोर्ट जाएगी। बुधवार को सर्किट हाऊस में राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. हिमानी अग्रवाल ने महिलाओं से संबंधित मामलों में जनसुनवाई की गई। पुलिस से संबंधित कुल 14 प्रकरण आए। इसके बाद मवाना तहसील में जनसुनवाई की, जिसमें कुल छह प्रकरण आए। मवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने महिलाओं से कहा कि वह खुलकर अपनी बात रखें। कहा कि पुलिस अधिकारी महिला उत्पीड़न से संबंधित घटनाओं का संज्ञान प्राथमिकता पर लेते हुए त्वरित कार्रवाई करें। जनसुनवाई के दौरान अनुपस्थित अधिकारियो के संबंध म...