भभुआ, नवम्बर 2 -- शहर में चिन्हित मतदान केंद्रों को जिला प्रशासन देगा आकर्षक लुक भभुआ विधानसभा क्षेत्र में 354 मतदान केंद्रों पर डाले जाएंगे वोट भभुआ, नगर संवाददाता। विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और प्रेरणादायक बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारी की जा रही है। शहर क्षेत्र में एक दिव्यांगजन, दो महिला, एक युवा और दो मॉडल बूथ बनाए गए हैं। दिव्यांगजन मतदाताओं के लिए वार्ड 16 स्थित राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय मतदान केंद्र बनाया गया है, जहां दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प, व्हीलचेयर और हेल्प डेस्क की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसी प्रकार महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए दो पिंक बूथ स्थापित किए गए हैं। शहर के शहीद संजय सिंह महिला महाविद्यालय के कमरा नंबर 12 और 13 में यह मतदान केंद्र होंगे, जिनके बूथ नं...