लखीसराय, मई 5 -- सूर्यगढ़ा। निज प्रतिनिधि प्रखंड के उरैन गांव की महिला मीना देवी,पति शंकर साव एवं पुत्र को यहां अवर निबंधन कार्यालय परिसर में गत शनिवार को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। महिला जमीन बिक्री के लिए आई थी।पहले से घात लगाए कुछ लोगों ने,जो किरणपुर और उरैन में रहते हैं व अस्थायी रुप से नोएडा में काम करते हैं, जानलेवा हमला कर दिया। महिला और उसके पति तथा पुत्र कमरे में गए तो किवाड़ तोड़ दी गई। स्थानीय पुलिस ने आवेदन पत्र को कजरा थाना में देने के लिए रविवार को कहा। थानाध्यक्ष ने कहा िक अीाी तक पिडित के द्वारा आवेदन नही मिला है। अवेदन मिला तो उस पर कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...