नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- महिंद्रा की ऑल न्यू 7-सीटर XEV 9S भारतीय बाजार में एंट्री कर चुकी है। ये देश की सबसे सस्ती 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV भी है। कंपनी ने इसे 6 वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसके बेस वैरिएंट 'पैक वन अबव' की एक्स-शोरूम कीमत 19.95 लाख रुपए है। इस इलेक्ट्रिक SUV में 59kWh का बैटरी पैक मिलता है। कंपनी के दावे के मुताबिक, सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 521Km है। वहीं, पैक वन अबव को यदि 79kWh बैटरी पैक के साथ खरीदते हैं तब इसकी कीमत 2 लाख रुपए ज्यादा यानी 21.95 लाख रुपए है। ये सिंगल चार्ज पर 679Km की रेंज देती है। ऐसे में आप पैक वन अबव वैरिएंट को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तब आपको इसके फीचर्स के बारे में जान लेना चाहिए। महिंद्रा XEV 9S के बेस वैरिएंट पैक वन अबव के सभी स्टैंडर्ड सेफ्टी, फंक्शनल और स्टाइल फीचर्स की बात करें तो सेफ्टी फीचर...