गुमला, फरवरी 24 -- गुमला। स्थानीय देवी मंदिर परिसर में श्रीचैती दुर्गा पूजा समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष सुरेश मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में 24 फरवरी को पूर्वाहन 9.30 बजे से होने वाले महा रुद्राभिषेक पूजन और अपराह्न एक से चार बजे तक आयोजित महा भंडारे की तैयारियों पर विशेष चर्चा हुई। मंदिर की साज-सज्जा व अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।समिति ने सभी सनातनी श्रद्धालुओं, माता-बहनों एवं बच्चों से समय पर मंदिर पहुंचने,भगवान भोलेनाथ का पूजन करने तथा महा भंडारे में भाग लेने की अपील की। बैठक में सरजू प्रसाद साहू, नितेश कुमार, जयंत मुखर्जी, मोहित गुप्ता, विजय सोनी, राजीव कुमार, रंजन सोनी, संजय कुमार, महेश गुप्ता, अरुण केसरी, प्रेम सागर जायसवाल सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...