सराईकेला, अगस्त 26 -- सरायकेला, संवाददाता। झारखण्डी करम आखाड़ा कालाडुंगरी की ओर से आने वाले महा देश करम कार्यक्रम को हर्षोल्लास एवं बृहद रूप से मनाने हेतु सोमवार को स्थान आसनबनी समुदायिक भवन में एक बैठक किया गया। कार्यक्रम में आस पास के सभी पंचायतों से प्रत्येक गांव से करम दलों और करमअतियो को जावा डाली के साथ सभी ग्रामवासियों को आमंत्रित किया जाएगा कार्यक्रम को वृहद और सफल बनाने के लिए अगली 5 सितंबर को घोषित हुई। आयोजन समिति के सदस्यों ने कहा कि वर्ष 2024 स्थापना किया गया। आयोजित होने वाले महा देश करम में जिले व अन्य क्षेत्रों के कुड़मी समुदाय के लोग इस महोत्सव में शामिल होकर अपनी एकता का परिचय देते हैं। महा देश करम का आयोजन अगले वर्षों से होते आ रही है। देश करम में पारंपरिक नृत्य के साथ पूजा की रस्म की जाती है। संघ के पदाधिकारी प्रखंड के...