फतेहपुर, जुलाई 19 -- फतेहपुर, संवाददाता। बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को होने वाली परेशानी के चलते तीन दिवसीय बिल सुधार महा अभियान के दूसरे दिन आने वाली 329 शिकायतों के सापेक्षा 176 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। वहीं बकाएदार उपभोक्ताओं से 36.47 लाख रुपये का बकाया भी वसूल किया गया। दूसरे दिन बिल सुधार महा अभियानर के तहत प्रथम डिवीजन के तहत अधिशाषी अभियन्ता कार्यालय बुलेट चौराहा, द्वितीय डिवीजन बिंदकी के तहत अधिशाषी अभियन्ता कार्यालय उपकेन्द्र परिसर बिन्दकी ग्रामीण तथा तृतीय डिवीजन खागा के तहत अधिशाषी अभियन्ता कार्यालय युवराज नगर में शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें बिल सुधार के लिए 329 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। जिसके सापेक्ष 176 आवेदनों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। प्रभारी एसई रत्नेश जायसवाल ने बताया कि शेष आवेदनों को स्थ...