गाजीपुर, जून 28 -- मरदह। भगवान शंकर का पवित्र श्रावण मास प्रारम्भ हो रहा है। इसके मद्देनजर जिलाधिकारी अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने महाहर धाम का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कावरियों के जाने वाले रास्तो में लटके एवं जर्जर तारों को विद्युत विभाग के अधिकारी को सही करने के लिए निर्देशित किया। मन्दिर परिसर में बैरिकेडिंग, चेन्जिग रूम, लाईट, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के साथ सड़कों को गढ़ढा मुक्त करने का भी निर्देश दिया। कावर यात्रा के दौरान ध्वनि विस्तारण यंत्रो का तय समय सीमा के अन्तर्गत प्रयोग करने, शहर में भारी गाड़ियों का रूट डायवर्जन करने के सम्बन्ध पुलिस अधीक्षक ने मातहतो के साथ चर्चा की। जिलाधिकारी ने भीड़भाड़ वाले स्थलों पर खोया पाया टेन्ट लगाने को कहा। साथ ही महिला पुलिस बल लगाने का निर्देशित किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधी...