विकासनगर, अप्रैल 7 -- महासू धाम हनोल में सोमवार को मंदिर की साफ सफाई की गई। मंदिर में सालभर में एक बार चैत्र मास में मंदिर में वृहद स्तर पर साफ सफाई की जाती है, जिसके तहत चांदी की पौड़, चार वीर बौठा महासू मंदिर, रावडी पाड, काली माता मंदिर, चारुवा, अगारुवा वीर, शिवलिंग की साफ सफाई शामिल है। मंदिर के पुजारी गीता राम नौटियाल ने बताया कि प्राचीन काल से देवता के मन्दिर की साफ सफाई का कार्य परम्परागत रूप से बंटा हुआ है। चांदी की पौड बौठा महासू मन्दिर का सफाई कार्य के लिए ब्यूलाड़ चातरा के रावत करमाटे परिवार, हनोल के डोभाल सिगाईक परिवार को मन्दिर से ढाणी देवता का कारिंदा बुलाने उनके घर जाते हैं। देवता की ओर से करमाटे परिवार, सिगाईक परिवार की महिलाओं, लड़कियों को विशेष सम्मान शबत किया जाता है। वहीं रावडी पाड की साफ सफाई देवता के गुरु राजगुरु परिव...