पाकुड़, सितम्बर 15 -- पाकुड़। जिला कांग्रेस कार्यालय में संगठन सृजन अभियान के तहत रविवार को कांग्रेस महासचिव तनवीर आलम की अध्यक्षता में बैठक हुई। महासचिव तनवीर आलम ने बताया कि मंगलवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजू जी के कांग्रेस के साथ कई नेताओं का आगमन होने जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष पंचायत शहरी स्तरीय के कमेटी और पंचायत अध्यक्ष प्रखंड कमेटी के साथ बैठक करेंगे। झारखंड भ्रमण के दौरान सोमवार को साहिबगंज के बरहरवा में कार्यक्रम किया जाएगा। मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, अशोक दास, बेलाल शेख, अमीर हमजा, मांसारुल हक, शाहीन परवेज, वंशराज गोप, शाहिद अख्तर मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...