गिरडीह, सितम्बर 19 -- गिरिडीह। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मचारियों, अनुबंध, संविदाकर्मियों, आउटसोर्स कर्मचारियों की मांग के लिए महासंघ के प्रदेश के सम्मानित अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह नयन गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ. शेख मोहम्मद जफरुलाह से मिले और वार्ता कर उन्हें मांग-पत्र सौंपा। इसपर सिविल सर्जन ने सभी मांगों को ध्यान से देखा और निष्पादन हेतु आवश्यक निर्देश दिया। संबंधित लिपिक को बुलाकर मांग-पत्र देते हुए उन्होंने तुरंत निष्पादन करने को कहा। शिष्टमंडल को आश्वस्त किया कि पूजा अवकाश से पहले सभी को वेतन-भत्ता, मानदेय एवं मजदूरी का भुगतान किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...