गिरडीह, सितम्बर 30 -- डुमरी, प्रतिनिधि। प्रखंड के दुर्गा मंदिरों में महाष्टमी की पूजा धूमधाम व भक्तिमय वातावरण में सम्पन्न हुई। महाष्टमी की पूजा शुरू होते ही दुर्गा मंदिरों में मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आनी शुरू हो गई। मंगलवार को महागौरी की अराधना के साथ महाष्टमी की पूजा शुरू हुई। मंदिरों में महाष्टमी पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। महिला, पुरूष, बच्चे व बुजुर्ग सभी मां दुर्गा की पूजा में लीन थे। महाष्टमी की पूजा के साथ दुर्गा मंदिरों के परिसर में मेला की भी शुरूआत हो गई। भक्तों ने महाष्टमी के दिन महागौरी की पूजा श्रद्धापूर्वक की। कोई ढोल बाजे के साथ तो कोई माता के जयकारे के साथ मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की। मन्नत पूरी होने पर कई श्रद्धालु अपने-अपने घरों से मंदिर दंड देते पहुंचे। प्रखंड के दुर्गा मंदिरों में नवरात्र शुर...