लातेहार, सितम्बर 29 -- लातेहार हिटी। शारदीय नवरात्र के छठे दिन जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों व ग्रामीण इलाकों में श्रद्धालु मां कात्यायनी की आराधना में लीन रहे। मंदिरों में सुबह से ही पूजा-अर्चना का दौर शुरू हुआ और जयकारों से पूरा वातावरण देवीमय हो उठा। श्रद्धालुओं ने परिवार में सुख-शांति, वंशवृद्धि और देश की समृद्धि की कामना की। मनोकामना सिद्ध मंदिर के पुजारी त्रिभुवन पाण्डेय ने बताया कि ऋषि कात्यायन की तपस्या से प्रसन्न होकर माता ने उनके घर जन्म लिया, इसी कारण उन्हें कात्यायनी कहा जाता है। मां के स्वरूप की भव्य अलौकिक छटा देख श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। मान्यता है कि कात्यायनी की पूजा से विवाह संबंधी बाधाएं दूर होती हैं। दिनभर दर्शन-पूजन का क्रम जारी रहा। नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा का विधान है, जिन्हें दुष्टों का स...