साहिबगंज, फरवरी 25 -- बोरियो। प्रखंड व उसके आसपास के क्षेत्रों में महाशिवरात्रि बुधवार को मनाया जाएगा। इसकी तैयारी पुरी कर ली गयी है। बोरियो के शिवालयों को दुल्हन की तरह सजाया-संवारा गया है। बुधवार की शाम करीब सात बजे भोलेनाथ की बारात गाजे-बाजे के साथ आर्कषक झांकी के साथ निकाली जाएगी। बारात पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए ब्लॉक कार्यालय स्थित शिव-पार्वती मंदिर तक जाएगी। जहां शिव-पार्वती विवाह कार्यक्रम सम्पन्न होगा। बारात में भूत-पिशाच,बैताल के साथ ऋषि-मुनी, देवी-देवतागण के भेष में शिव भक्त शामिल होंगे। वहीं शिव रात्रि के सुबह बोरियो पुराना शिवालय, चांदनी चौक स्थित शिवालय, दनवार पहाड़ के उपर बना शिव मंदिर,थाना परिसर व ब्लॉक र्पारसर, मेन रोड स्थित न्यू शिव मंदिर में लोग जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...