आजमगढ़, फरवरी 24 -- आजमगढ़, संवाददाता। महाशिवरात्रि के त्यौहार को देखते हुए जिला अधिकारी के निर्देश पर जनपद के सभी ग्राम पंचायत में जहां-जहां शिव जी का स्थान है वहां वहां विशेष सफाई अभियान चलाया गया। शहर के बावली मोड़ से करतालपुर चौराहे तक भंवरनाथ मंदिर तक हाफिजपुर चौराहे तक जुनैद गंज चौराहे तक रोड के दोनों पटरी पर पॉलिथीन एकत्रित करते हुए कचरा साफ किया गया। सहायक विकास अधिकारी पंचायत उमाकांत पाठक की देखरेख में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जिला अध्यक्ष सीपी यादव, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया, सुनील यादव, उमेश यादव, अनिल मौर्य, रामाश्रय, राजबहादुर चौधरी, महेश यादव सहित डेढ़ सौ सफाई कर्मचारियों के साथ सफाई अभियान चला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...