गढ़वा, फरवरी 27 -- भंडरिया। प्रखंड के जोगिया मठ मंदिर प्रांगण में महाशिवरात्रि के मौके पर मेला का आयोजन किया गया। मौके पर मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की दिनभर भीड़ लगी रही। मेला में श्रृंगार और खिलौना के दुकानों में अधिक भीड़ देखी गई। मौके पर मंदिर प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संगीत के कलाकार एक से बढ़कर एक गीत, संगीत प्रस्तुत किया। मेला में आए श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो उसे लेकर कमिटी द्वारा वॉलिंटियर तैनात किया गया था। सुरक्षा के दृष्टि से पुलिस प्रशासन भी गस्त करती रही। मौके पर मंदिर के पुजारी, मेला समिति के पदाधिकारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...