कोडरमा, फरवरी 26 -- महाशिवरात्रि पर रेलवे की विशेष तैयारी,प्रयागराज से 350 से अधिक ट्रेनों को चलाने की योजना,स्टेशनों पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि महाकुंभ 2025 का अंतिम अमृत स्नान 26 फरवरी को होना है। गंगा, यमुना और सरस्वती के मिलन स्थल संगम पर स्नान करने के लिए उत्तर प्रदेश,बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड और बंगाल सहित देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे हैं । रविवार और सोमवार को भी बिहार के के अलावे झारखंड के धनबाद बोकारो,रांची, गढ़वा और मेदनी नगर स्टेशन से बड़ी संख्या में लोग प्रयागराज के लिए रवाना हुए। अमृत स्नान के बाद अपने-अपने शहर वापस जाने वाले लोगों और श्रद्धालुओं का भारी हुजूम रेलवे स्टेशनों पर उमड़ने की संभावना को देखते हुए उत्तर-मध्य रेल, पूर्वोत्तर रेल और उत्तर रेलवे ...