देवघर, फरवरी 23 -- देवघर। महाशिवरात्रि पर शहर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए, जिला प्रशासन ने यातायात व्यवस्था में विशेष बदलाव कर दिये हैं। 26 फरवरी को होने वाली महाशिवरात्रि के अवसर पर होने वाली अत्यधिक भीड़ और बाहरी वाहनों के प्रवेश से उत्पन्न होने वाली जाम की समस्या को ध्यान में रखते हुए, प्रशासन ने एक व्यापक यातायात योजना बनायी है। इस योजना में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नो-इन्ट्री जोन और रूट डायवर्सन की व्यवस्था की गई है। ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। अनुमंडल पदाधिकारी-सह-अनुमंडल दण्डाधिकारी के कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, 23 फरवरी 2025 से 27 फरवरी 2025 तक कुछ प्रमुख स्थानों पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यह आदेश विशेष रूप से उन क्षेत्रों पर लागू किया गया है जहा...