सीवान, फरवरी 23 -- सिसवन। प्रखंड के सिसवन गांव स्थित नागेश्वर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि के मौके पर आयोजित होने वाले अखंड अष्ट्याम के लिए कलश यात्रा निकाली जाएगी। स्थानीय निवासी पारसनाथ तिवारी ने बताया कि कलश यात्रा महाशिवरात्रि के दिन सुबह में निकल जाएगा। पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापना के बाद 24 घंटे का अखंड अष्टयाम होगा और दूसरे दिन भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 50 वर्षों से ऊपर से होते आ रहा है। जिसमें स्थानीय लोग बढ़ चढकर हिस्सा लेते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...