आजमगढ़, फरवरी 25 -- आजमगढ़, संवाददाता। महाशिवरात्रि पर बुधवार को शहर में रूट डायवर्जन रहेगा। भवरनाथ मंदिर पर आने वाले श्रद्वालुओं को देखते हुए शहर में बुधवार की भोर में तीन बजे से रात आठ बजे तक वाहनो का रूट डायवर्जन किया गया है। गोरखपुर की तरफ से आने व जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन और कामर्शियल वाहन हाफिजपुर चौराहा, बैठौली तिराहा, सिधारी हाइड्रिल चौराहा, नरौली तिराहा होते हुए अपने गंतब्य को जायेगे। बिलरियागंज की तरफ से आने वाले सभी भारी वाहन और कामर्शियल वाहन हाफिजपुर चौराहा, बैठौली तिराहा, सिधारी हाइडिल चौराहा, नरौली तिराहा होते हुए अपने गंतब्य को जायेगे। अयोध्या रोड से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन और कामर्शियल वाहन भवरनाथ न आकर फोर-लेन होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे। बवाली चौराहे से करतालपुर तिराहे की तरफ आने वाले सभी प्रकार के ...