खगडि़या, फरवरी 26 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के विभिन्न क्षेत्र में महाशिवरात्रि को लेकर शिव मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया है जो काफी आकर्षक दिख रहा है। शहर के राजेन्द्र सरोवर स्थित शिव मंदिर का भव्य सजावट किया गया है। मंदिर परिसर में रंग बिरंगे लाईट लगाए गए हैं। वहीं आसपास के क्षेत्रों को भी पूरी तरह से सजाया गया है। जबकि परिसर को पूरी तरह से साफ सफाई किया गया है। महाशिवरात्रि के मौके पर शिवभक्तों को पूजा अर्चना करने के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो। इसके लिए हर स्तर से व्यवस्था किया गया है। जबकि स्थानीय लोगों को मंदिर परिसर में हर गतिविधि पर ध्यान रखने के लिए अलग अलग जिम्मेवारी सौंपी गई है। इसके अलावा शहर के सेल्स टैक्स ऑफिस के निकट, एसडीओ रोड, लोहापट्टी समेत अन्य जगहों पर भी शिव मंदिरों का पूर्व में ही रंग रोगन करते ...