जहानाबाद, फरवरी 27 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता प्रखंड मे महाशिवरात्रि को लेकर माहौल भक्तिमय बना हुआ है। शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही बनी हुई है। मखदुमपुर बाजार स्थित ठाकुरबारी परिसर ,यमुने नदी तट शिव मंदिर, धाराउत शिव मंदिर आदि जगहों पर भारी संख्या में लोगों ने पूजा अर्चना किया। कई जगहों पर शिव विवाह का आयोजन भी किया गया है। चारों तरफ शिव भजन और शिव विवाह से संबंधित गीत गाए जा रहे हैं। बड़े लोगों के साथ बच्चे भी इसमें शामिल हैं। छोटे-छोटे बच्चे बड़े लोग के सहयोग में जुटे हुए हैं। सुबह से ही बच्चों की टोली ,बेलपत्र, मंदर फूल, धतूरा आदि इकट्ठा करने के लिए घूमते दिखे। इससे माहौल पूरी तरह भक्ति में बन गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...