सीतामढ़ी, फरवरी 25 -- सीतामढ़ी। जनकनंदिनी मां जानकी की धरती पर भगवान शिव व मां पार्वती के विवाहोत्सव को लेकर जिले में काफी उत्साह है। बुधवार को महाशिवरात्रि के मौके पर नगर थाना परिसर स्थित बाबा मनोकामना नाथ मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकलेगी। जिसमे भगवान शिव के अलावा विभिन्न देवी देवता, भूत, पिशाच एवं राक्षस की सजीव झांकी आकर्षण का केंद्र होगी। जुलूस में विवाहोत्सव पर आधारित मूर्तियां भी शामिल होंगी। मनोकामनाथ मंदिर परिसर में विवाहोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। महाशिवरात्रि को भगवान शिव की बारात मंदिर परिसर से निकलेगी जो पूरे शहर का भ्रमण कर वापस मंदिर परिसर लौटेगी। जहां रात्रि में शिव विवाह सम्पन्न होगा। आज होगा मड़वा व मटकोर पूजा मनोकामनाथ मंदिर के पुजारी गुरुदयाल ने बताया कि माता पार्वती व भगवान शिव की शादी के लिए भव्य मंडप बनाया...