मेरठ, फरवरी 24 -- मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता महाशिवरात्रि का पावन पर्व फाल्गुन मास में कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। इस पर्व पर विशेष रूप से जिस समय त्रयोदशी और चतुर्दशी का मेल होता है अर्थात त्रयोदशी समाप्त होकर चतुर्दशी शुरू होती है वही समय महाशिवरात्रि का विशेष पुण्यकाल होता है। इस काल में भगवान शिव के निमित्त विशेष पूजा, अर्चना, जाप अनुष्ठान रुद्राभिषेक आदि किया जाता है, इस बार 26 फरवरी महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। ज्योतिषचार्य विभोर इंदूसुत के अनुसार 26 फरवरी को उदयकालीन तिथि के समय त्रयोदशी रहेगी, लेकिन सुबह 11:08 बजे त्रयोदशी समाप्त होकर चतुर्दशी आरंभ हो जाएगी। पूरे दिन और मध्यरात्रि तक चतुर्दशी ही व्याप्त रहेगी। 26 फरवरी बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा। 26 फरवरी को प्रातः काल से ही भगवान शिव का अभिषेक शुरू हो...