हरिद्वार, फरवरी 25 -- हरिद्वार, संवाददाता। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर कुंभनगरी के शिवालयों की रौनक देखते ही बन रही है। हर एक शिवालय की भव्य साज सज्जा की गई है। इधर, शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ने को लेकर हरिद्वार पुलिस ने भी कमर कस ली है। शिवालयों में सुरक्षा व्यवस्था के बेहतर इंतजाम किए गए है। मंदिरों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। खासकर कनखल के दक्ष और बिल्वकेश्वर मंदिर पर खास व्यवस्था की गई है। इन दो मंदिरों पर सबसे अधिक बुधवार को भीड़ होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...