गंगापार, फरवरी 25 -- सिरसा/मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। महाशिवरात्रि पर्व पर सिरसा कस्बे में शिव बारात निकाली जाएगी। इस बारात के मुख्य अतिथि छतवा सिरसा निवासी भाजपा नेता गिरीराज चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रेमशंकर सिंह होंगे। व्यापारी नेता चन्द्र प्रकाश ने बताया कि सुबह 11 बजे के लगभग शिव बारात बाबा श्रीनाथ मंदिर से चलकर टाल चौराहे होते हुए सिरसा के विभिन्न स्थानों तक जाएगी। धूमधाम से निकाली जाने वाली बारात में कई आकर्षक झांकियां भी मौजूद रहेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...