सीतापुर, जून 10 -- नैमिष के हनुमानगढ़ी मंदिर में दूर दराज इलाकों से भी आए भक्त कहीं सुंदर कांड तो कहीं गूंज रहा था हनुमान चालीसा और हनुमत भजन सीतापुर, संवाददाता। ज्येष्ठ महीने के अंतिम और पांचवे मंगलवार को हनुमान मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। भक्तों की भक्ति के आगे गर्मी की भी एक न चली। तेज धूप के बाद भी भक्त मंदिरों में पहुंचे और अपने आराध्य की पूजा अर्चना की। सुबह से ही शहर के बड़े और छोटे हनुमान मंदिर के अलावा नैमिष स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर में भी भक्त पहुंचने लगे। इनके अलावा जिले के तहसील और कस्बों के स्कूलों में भी भक्तों की भीड़ लगी रही। इस दौरान मंदिरों में कही सुंदर कांड के पाठ चल रहे थे तो कहीं श्रद्धालु हनुमान चालीसा पढ़ते हुए अर्चना कर रहे थे। इस दौरान श्रद्धालुओं ने शहर में जगह-जगह स्टाल लगाकर गर्मी से निजात पाने के लि...