आरा, सितम्बर 13 -- आरा। महावीर मंदिर रमना आरा के तत्वावधान में बीपीएससी परीक्षा के लिए शहर के बाहर से आए परीक्षार्थी जिन्हें रात्रि विश्राम के लिए कोई स्थान नहीं मिल पाया, उनके लिए व्यवस्था की गई। पुजारी सुमन बाबा ने बताया कि महावीर मंदिर ट्रस्ट ने आरा रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से रात्रि में सड़क और स्टेशन परिसर में घूमकर वैसे परीक्षार्थी को ढूंढ़ा, जिनके पास रात्रि विश्राम का कोई बसेरा नहीं था। उन्हें मंदिर में स्थित संत निवास में रहने की व्यवस्था की गई । परीक्षार्थियों को सुबह महावीर जी का प्रसाद देकर परीक्षा स्थल के लिए भेजा गया। आरा रोटी बैंक के सदस्य कुमार मोहित, महावीर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण सिंह, सचिव सुनील सिंह और कोषाध्यक्ष संजय राय ने सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...