दरभंगा, अक्टूबर 8 -- दरभंगा। दोनार स्थित महावीर नेत्रालय में न्यूमैटिक रेटिनोपेक्सी तकनीक से 13 वर्षीय आशिक कुमार की खोई हुई दृष्टि वापस लौटी। जब आशिक को दोनों आंखों से दिखना बंद हो गया तो विभिन्न जगहों पर इलाज करवाया परन्तु दृष्टि वापस नहीं आई। महावीर नेत्रालय में बिना ऑपरेशन, बिना बेहोशी के आधुनिक तकनीक से उसका इलाज सफल हुआ। डॉ. मनीष महावीर एवं डॉ. नेहा श्री ने सफल ऑपरेशन किया। इनकी कुशलता से उसकी दृष्टि के साथ जीवन में उजाला लौट आया। आशिक अब देख सकता है और सामान्य जीवन जी रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...