कटिहार, अप्रैल 11 -- कटिहार, हिटी भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंडों में जैन समाज द्वारा गुरुवार को अत्यंत श्रद्धा और भव्यता के साथ प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। यह प्रभातफेरी प्रात: 6:30 बजे आनंद भवन से आरंभ होकर वासुपूज्य दिगंबर जैन मंदिर होते हुए जैन अतिथि भवन पर सम्पन्न हुई। प्रभातफेरी में श्रद्धालुओं ने भक्ति गीतों और जयकारों के साथ नगर को धर्ममय कर दिया। मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया और वातावरण वीतरागी महावीर स्वामी की जय के नारों से गूंज उठा। भगवान महावीर का हुआ अभिषेक प्रभातफेरी के उपरांत सुबह 8:00 बजे भगवान महावीर का अभिषेक व पूजन पूरे विधि-विधान से संपन्न हुआ। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने पूजन में भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित किया। इसके...