हल्द्वानी, अप्रैल 10 -- हल्द्वानी,संवाददाता। रेलवे बाजार स्थित प्राचीन 1008 श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में गुरुवार को शुक्ल पक्ष त्रयोदशी में भगवान महावीर का 2623वां जन्म कल्याणक पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। सूर्योदय के साथ ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रभु का भक्तिपूर्ण अभिषेक, शांति धारा, महावीर अष्टक पाठ और पालना पूजा संपन्न हुई। कार्यक्रम में जैन समाज के सभी श्रावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वातावरण धर्ममय हो गया, श्रद्धा और समर्पण की भावनाएं चरम पर रहीं। जैन मंदिर समिति की मंत्री राशि जैन ने बताया कि भक्तों ने भगवान महावीर के जन्म से जुड़ी अतिशय घटनाओं को स्मरण करते हुए कहा कि प्रभु जन्म के क्षण से ही असाधारण दिव्यता का प्रदर्शन करते रहे। जब इंद्र उन्हें पांडुशिला पर अभिषेक हेतु ले गए, तो प्रभु ने जल ...