बलिया, अगस्त 14 -- बिल्थरारोड। 19 अगस्त को निकलने वाले ऐतिहासिक महावीरी झंडा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सीयर पुलिस चौकी में एसडीएम देवेंद्र पांडेय की अध्यक्षता में गुरुवार को शांति समिति की बैठक हुई। इसमें सरकारी गाइड लाइंस के पालन पर जोर दिया गया। डीजे की ऊंचाई 10 फीट और आवाज 75 डेसीबल से अधिक नहीं करने का निर्देश दिया। जुलूस गुजरने वाले मार्गों की साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था आदि का मामला छाया रहा। उभांव थानाध्यक्ष आरपी सिंह, चौकी प्रभारी चंद्रशेखर यादव, विद्युत जेई आरबी खरवार, प्रशांत कुमार मंटू, दुर्गा प्रसाद मधु, विनोद कुमार पप्पू, सुन्नी जायसवाल, प्रवीण चौबे, अतुल मद्धेशिया, सद्दाम, दानिश आफताब आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...