गोपालगंज, जुलाई 17 -- गोपालगंज सदर। आगामी महावीरी अखाड़ा जुलूस को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में नगर थाना परिसर में गुरुवार को एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में महावीरी अखाड़ा समिति के सदस्यों के साथ त्योहार की शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में एसडीपीओ ने समिति के सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि महावीरी अखाड़ा पर्व जिले की धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक एकता का प्रतीक है। जिसे सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है। पुलिस पदाधिकारियों ने समिति के सदस्यों से शांति, अनुशासन और प्रशासनिक निर्देशों के पालन में सहयोग करने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...