लखीसराय, मई 11 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के किरणपुर पंचायत के किसनपुर गांव में आयोजित श्री श्री 108 महाविष्णु यज्ञ का समापन शनिवार को हो गया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूर्णहुति दी गई। इस बीच गत शुक्रवार की रात में अयोध्या के प्रवचन कर्ता राघव जी महाराज एवं किशोरी जया के द्वारा संगीत पूर्ण कथा की प्रस्तुति की गई। धनुष भंग होने के बाद सीता के द्वारा भगवान राम के गले में माला डाली जाती है। भगवान राम के साथ उनके भाइयों का विवाह मिथिला नरेश जनक की अन्य तीन पुत्रियों के साथ्ज्ञ हो जाता है। अयोध्या से मिथिला में भव्य बारात आती है और मिथिलावासी भगवान के रूप को देख कर भाव विभोर हो जाते हैं। सभी मिथिलावासी प्रसन्न हैं। राजा जनक तो विदेह कहलाते हैं, लेकिन सीता की विदाई के अवसर पर वे अपनी पत्नी को समझाते हैं। यज्ञ ...