मुजफ्फर नगर, सितम्बर 12 -- शुक्रवार को कुन्द कुन्द जैन (पीजी) कालेज में भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एवं मेडिकल विंग (राजयोग एजूकेशन एण्ड रिसर्च फाउडेशन) के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के बीके जयंती एवं कान्ता प्रसाद सिंघल आदि ने सभी विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने तथा नशा मक्ति के बारे में बताया। समाज को नशा मुक्त करने में अद्वितीय सहायता प्रदान करेगा। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो,नीतू वशिष्ठ ने बताया कि नशा मुक्ति एक महत्वपूर्ण समस्या है जो समाज में अधिकतर व्यक्तियों को प्रभावित करती है। नशे के कारण व्यक्ति निरंतरता और सामाजिक दूरी महस...