भदोही, नवम्बर 11 -- भदोही, संवाददाता। शहर के रामरायपुर स्थित डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को पुरातन छात्र समागम सृजन-2025 का आयोजन किया गया। प्राचार्य डा. माया की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। शुभारंभ मुख्य अतिथि डा. श्वेता सिंह, सरदार वल्लभभाई पटेल राजकीय महाविद्यालय बरकी वाराणसी, प्राचार्य और पुरातन छात्र संगठन के अध्यक्ष विश्वेश्वर गुप्ता के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया गया। मुख्य अतिथि ने पुरातन छात्रों को महाविद्यालय के विकास में योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने जीवन में उत्तरोत्तर उन्नति प्राप्त करने के लिए लक्ष्य बनाकर अनुशासन और मेहनत के माध्यम से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य डा. माया ने पुरातन छात्रों को सामाजिक समस्याओं के निवारण, नवाचार औ...