रायबरेली, मार्च 3 -- जायस,संवाददाता। पंकज माहेश्वरी स्मृति महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का उद्घाटन सोमवार को हुआ। मुख्य अतिथि प्रबंधक मनोज माहेश्वरी, विशिष्ट अतिथि अजय कुमार गुप्ता नवचेतना के संगठन मंत्री, प्राचार्य डॉ. विजय कुमार मिश्र ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। शिवासिनी ने राष्ट्रीय सेवा योजना की भाव गीत प्रस्तुत किया जिसमें सभी छात्र छात्राओं का सहयोग दिया। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि अपने जीवन में त्याग, समर्पण, धैर्य की भावना होनी चाहिए। प्राचार्य डा विजय शंकर मिश्र ने इस शिविर के उपलक्ष्य को लेकर प्रकाश डाला। कार्यक्रम अधिकारी डॉ माया शुक्ला ने शिविर के सात दिन की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की। अंत में डॉ माया शुक्ला ने सभी का आभार जताया। आज मंगलवार को स्वच्छता सुरक्षा, पर्यावरण पर कार्यक्र...