सासाराम, अगस्त 12 -- चेनारी, एक संवाददाता बेनी सिंह महाविद्यालय के जंतु विभाग के प्रयोगशाला प्रभारी श्रीकृष्ण कुमार गुप्ता के आकस्मिक निधन पर मंगलवार को महाविद्यालय परिसर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के कर्मचारी, शिक्षक, छात्र-छात्राओं ने दो मिनट की मौन रहकर उनके आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की। बता दें कि चेनारी दक्षिण मोहल्ला निवासी श्रीकृष्ण कुमार गुप्ता एक सरल स्वभाव के थे। सुबह नहाने जा रहे थे। इसी दौरान हृदयगति रुक जाने से आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन से नगर पंचायत चेनारी व आसपास के छात्र काफी दुखी हैं। शोक सभा का नेतृत्व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जनेश्वर सिंह ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...