बिजनौर, सितम्बर 28 -- गुलाब सिंह हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय, में रासेयो के तत्वाधान में कार्यक्रम अधिकारी मोहम्मद आरिफ और डॉ. उदिता राजपूत के निर्देशन में रासेयो के स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं के द्वारा शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का प्रारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. साधना ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में प्रो. अशोक कुमार और प्रोफेसर दिनेश कुमार ने शहीद भगत सिंह के जीवन से संबंधित विभिन्न बातों का उल्लेख करते हुए विद्यार्थियों को उनकी विचारधारा से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने छात्रों एवं छात्राओं को प्रेरित करते हुए महान व्यक्तित्वों के आदर्शों और सिद्धांतों को अपनाने का आग्रह किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना एवं एकेडमिक डायरेक्टर प्रोफेसर अनिल कुमार वर्मा के साथ-साथ डॉ. अखि...