भागलपुर, नवम्बर 8 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता मुरारका कॉलेज, सुल्तानगंज में शुक्रवार को अंतर-महाविद्यालय योग प्रतियोगिता (पु/म) 2025 का आयोजन किया गया। इसमें तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर के विभिन्न कॉलेजों के प्रतिभागी ने भाग लिया। खेल सचिव डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. संजय कुमार जायसवाल स्पोर्ट कोऑर्डिनेटर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, ऑब्जर्वर डॉ. देशराज वर्मा, मुरारका कॉलेज के प्रा. डॉ. कौशलेंद्र प्रसाद सिंह, विश्वविद्यालय सेलेक्ट डॉ. प्रभात वत्स ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर और प्रतिभागियों से परिचय लेते हुए किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नागेंद्र तिवारी ने करते हुए सैद्धांतिक और व्यवहारिक पहलू पर विस्तार से चर्चा की। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी में रनर विनर को...