भदोही, नवम्बर 18 -- भदोही, संवाददाता। शहर के रामरायपुर स्थित डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को भूगोल परिषद का गठन किया गया। प्राचार्य डा. माया ने बताया कि भूगोल विभाग में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विभाग परिषद् का गठन हुआ। गठन विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, संगठन भावना और उत्तरदायित्व बोध को विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। उन्होंने नवगठित परिषद् को शुभकामनाएं देते हुए विभाग के सर्वांगीण विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। विभाग प्रभारी डा. अनीश कुमार मिश्र ने बताया कि परिषद् गठन की प्रक्रिया छात्र-छात्राओं की सहमति से सम्पन्न की गई। कोषाध्यक्ष - आकांक्षा मौर्य, सचिव अंजली वर्मा, उपाध्यक्ष -शीतल गुप्ता, कक्षा प्रतिनिधि के रूप में रेशमा, जय कुमार, संजय, रिंकी यादव का चयन किया गया। का...