पिथौरागढ़, मई 26 -- गंगोलीहाट। क्षेत्र के शहीद पवन सिंह सुगडा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मधुकेश गुप्ता ने बताया कि छात्रों के प्रवेश पंजीकरण के लिए पोर्टल को 24 मई से खोल दिया गया है। महाविद्यालय में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल में सभी छात्र छात्राओं को पंजीकरण के दो चरणों को पूर्ण करना अनिवार्य होगा। महाविद्यालय में प्रवेश 1 जून से 30 जून 2025 तक होंगे। बताया कि महाविद्यालय में केवल उन्हीं छात्र छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा जिन्होंने समर्थ पोर्टल में पंजीकरण किया होगा। महाविद्यालय में आफलाइन माध्यम से प्रवेश नहीं किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...