औरंगाबाद, जून 4 -- दाउदनगर महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप जागरूकता अभियान के तहत वोट फॉर अर्थ, वोट फॉर डेमोक्रेसी और विषय पर समूह परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. देव प्रकाश ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत युवा मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके छात्र-छात्राओं से फॉर्म-6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने की अपील की। परिचर्चा की अध्यक्षता कर रहे डॉ. ज्योतिष कुमार ने भारतीय गणतंत्र के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से लोकतांत्रिक व्यवस्था में सक्रिय भागीदारी की अपील की। वनस्पति विज्ञान विभाग के डॉ. सुमित कुमार मिश्र ने कहा कि मतदान का दिन अवकाश का नहीं, बल्कि लोकतंत्र के प्रति उत्तरदायित्व ...