लखीमपुरखीरी, सितम्बर 29 -- डॉ भीमराव अंबेडकर पीजी कॉलेज, मुरादनगर पतरासी में मिशन शक्ति के तहत महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में थाना शारदा नगर से सब-इंस्पेक्टर मोनिका यादव व कई कांस्टेबल उपस्थित रहे। सब इंस्पेक्टर ने छात्र-छात्राओं को नारी सुरक्षा सम्मान पर अपना सारगर्भित वक्तव्य दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कैलाश नाथ ने नारी सुरक्षा पर उत्तर प्रदेश शासन की योजनाओं पर प्रकाश डाला। उपाध्यक्ष डॉ. नितिन कुमार ने मिशन शक्ति की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अंशू वर्मा ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण व सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...