लखीमपुरखीरी, सितम्बर 27 -- श्री गुरु नानक कन्या महाविद्यालय में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एचआईवी, एड्स जागरूकता अभियान के तहत एक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सोनम सक्सेना ने छात्राओं को एड्स रोग के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि इस बीमारी से बचाव ही इसका सबसे बड़ा इलाज है। उन्होंने छात्राओं को सुरक्षित जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अंजू भोगल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जानकारी और सतर्कता ही प्रसन्न और स्वस्थ जीवन की कुंजी है। इस अवसर पर डॉ. सीमा पाठक, डॉ. हिमांशु शुक्ला, शालिनी मिश्र, धनेन्द्र कुमार वर्मा, अनुपम सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ मौजूद था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...