पिथौरागढ़, अगस्त 6 -- बेरीनाग। नगर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के क्रियान्वयन में चुनौतियां विषय पर वैचारिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। बुधवार को प्राचार्य प्रोफेसर बीएम पाण्डेय की अध्यक्षता में गोष्ठी हुई। इस दौरान प्राध्यापकों ने एनईपी के क्रियान्वयन संबंधित चुनौतियों के बारे में अपने विचार रखें। गोष्ठी में बहुविषयक पाठ्यक्रम निर्धारण,संसाधनों की उपलब्धता,कौशल प्रशिक्षण,मूल्य संवर्धन आदि के क्रियान्वयन पर चर्चा कर उनके चुनौतियों के समाधान हेतु सुझाव दिये। प्राचार्य पाण्डेय ने बताया कि नई शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन की चुनौतियों के समाधान हेतु हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। -----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...