महाराजगंज, फरवरी 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डॉ. भीमराव आम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय धनेवा धनेई में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हुआ। इसका उद्घाटन प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार पाल ने किया। पहले दिन के खेल में विजयी खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर हौसला बढ़ाया। पहले दिन के खेल में 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़,भाला क्षेपण, गोला क्षेपण, धीमी साइकिल दौड़, चेस, कैरम प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस दौरान प्राचार्य ने विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से ही खेलें। इस मौके पर आचार्य डॉ. मोहम्मद शमीम, डॉ. सत्यप्रकाश, डॉ. प्रेरणा पाठक, डॉ. सरिता वर्मा, डॉ. राकेश कुमार यादव,डॉ. हरेराम यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...