चंदौली, नवम्बर 18 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को सांस्कृतिक परिषद की संयोजिका डॉ. अमिता सिंह के निर्देशन में एकांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. संगीता सिन्हा सहित अन्य प्राध्यापकों ने मॉ सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण और दीपप्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का आगाज छात्रा मानसी ने माता सरस्वती के वंदना से किया। प्रो संगीता सिन्हा ने अपने वक्तव्य में कहा कि आयोजित एकांकी मंचन उपस्थित छात्र छात्राओं को नवीन सोच निर्मित करने में योगदान साबित होगा। प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न एकांकी मंचन के माध्यम साइबर वित्तीय फ्रॉड जैसे तत्कालिक समस्या, भारतीय परंपरागत मूल्यों के महत्व को ध्यान में रखकर भविष्य को निर्मित करने , स्वच्छता जागरूकता के मूल्यों क...