पिथौरागढ़, अगस्त 8 -- बेरीनाग। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आईक्यूएसी के तत्वावधान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। शुक्रवार को प्राचार्य प्रोफेसर बीएम पाण्डेय की अध्यक्षता में कार्यशाला हुई। इस दौरान मुख्य वक्ता परदू विश्वविद्यालय (यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका) के अनय पंत रहे। पंत ने महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही उसके प्रयोग की विधियों के बारे में चर्चा की। पंत ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक सुपर कैलक्यूलेटर की तरह काम करता है जिससे विद्यार्थी एवं शिक्षक अपने रचनात्मक एवं शोधपरक स्किल को आगे बढ़ा सकते हैं। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक व बच्चें मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...