पिथौरागढ़, जून 21 -- बेरीनाग। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो बीएम पाण्डेय के निर्देश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रो.पाण्डेय ने समस्त प्राध्यापकों,शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों को योग के महत्व को विस्तार से बताया एवं नियमित योगाभ्यास करने की सलाह दी। उन्होंने एक योग प्रशिक्षक की भूमिका में विभिन्न प्रकार के योगासन जैसे- मकरासन, शवासन, भुजंगासन, पद्मासन आदि को प्रदर्शित कर प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया। कार्यक्रम में समस्त प्राध्यापक,शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...